धर्मस्थला — कर्नाटक की वह पावन धरती, जो सदियों से न्याय, आस्था और सेवा का प्रतीक रही है, उसे आज झूठ और व्यक्तिगत दुश्मनी के जाल में फँसाने की कोशिश हो रही है। <br />अनन्या भट्ट नाम की एक कथित एमबीबीएस छात्रा की कहानी को सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चैनलों ने वायरल कर सनसनी फैलाई। लेकिन सच क्या है? <br />Oneindia की इस खोजी रिपोर्ट में खुलासा — कैसे पुराने ज़मीन विवाद, शराब माफिया और राजनीतिक स्वार्थ ने मिलकर इस नैरेटिव को गढ़ा। <br />यह सिर्फ़ एक मंदिर पर हमला नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक चेतना पर गहरी चोट है। <br /> <br /> <br />#धर्मस्थला_सच <br />#FakeNewsExposed <br />#अनन्या_भट्ट_सच <br />#मंदिर_पर_हमला <br />#NarrativeWar<br /><br />~HT.410~GR.122~PR.100~